सिमडेगा, सितम्बर 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। 20वीं मेजर ध्यानचंद जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप के 15वें दिन महिला वर्ग के चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता महिला वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में सीईओ सिमडेगा रोज टीम ने कड़े संघर्षपूर्ण मैच में एसटीसी सिमडेगा को 2-1 गोल से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में सीईओ सिमडेगा पूर्वी टीम ने एसटीसी सिमडेगा लचरागढ़ को रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से मात दी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में मिनी शक्ति नारी टीम ने तैसेर को 3-2 गोल से पेनाल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। चौथे क्वार्टर फाइनल में लोबोई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकरटांड़ को 6-0 से पराजित किया। आज खेला जाएगा सेफा मैच शनिवार को दोनों वर्ग का सेमीफाइनल मैच ख...