भागलपुर, दिसम्बर 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएनबी कॉलेज में शनिवार को टीएमबीयू की इंटर कॉलेज रग्बी महिला-पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर नॉक आउट पद्धति से मैच खेला गया। रग्बी महिला वर्ग में टीएनबी कॉलेज की टीम ने बीएन कॉलेज के खिलाड़ियों को पांच प्वाइंट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया, जबकि पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज की टीम ने टीएनबी कॉलेज को हराने में कामयाबी हासिल की। कड़ाके की ठंड के बाद भी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद रहा। साथ ही काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ मौजूद रही। रग्बी प्रतियोगिता के विजेताओं और शुक्रवार को फुटबॉल की विजेता टीम को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे आदि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट सौंपे। इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह, खेल सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल...