मोतिहारी, जून 19 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। चकिया स्टेशन पर महिला यात्री की जान बचाने वाले कर्तव्यनष्ठि आरपीएफ जवान जयप्रकाश यादव को समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय में मंगलवार को डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि सोमवार को चकिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होने के दौरान एक महिला यात्री का पैर अचानक फिसल गया। वह ट्रेन के पायदान से फिसलकर ट्रैक की ओर गिरने लगी। यह देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान जयप्रकाश यादव ने बिना एक पल गंवाए, किसी मसीहा की तरह दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत महिला का हाथ पकड़ा और अपनी पूरी ताकत से उसे खींचकर प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित कर लिया। जयप्रकाश यादव की त्वरित कार्रवाई और तत्परता ने महिला की जान बचा ली। यदि वे कुछ सेकंड की भी द...