प्रयागराज, अगस्त 28 -- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक महिला यात्री का खोया मोबाइल फोन सुरक्षित लौटाया। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर फुट ओवर ब्रिज संख्या-4 के पास गुरुवार को महिला कांस्टेबल गीता देवी को लावारिस मोबाइल फोन मिला। उन्होंने मोबाइल आरपीएफ पोस्ट में जमा किया। शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे शिरोमणि शर्मा, निवासी ग्राम कठौली, थाना मेजारोड अपना मोबाइल फोन लेने आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं। सत्यापन के बाद उप निरीक्षक ओमवीर सिंह ने मोबाइल उन्हें सौंप दिया। आरपीएफ ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की देखभाल उनकी प्राथमिकता है। ऑपरेशन अमानत के तहत यात्रियों की खोई वस्तुएं लौटाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...