बस्ती, सितम्बर 2 -- हर्रैया। हर्रैया क्षेत्र रमया गांव 26 वर्षीय विवाहिता महिला रिंकी की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में सोमवार को पुलिस ने नामजद पति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोंडा जिले के छपिया थानाक्षेत्र खजुरी गांव निवासी सरदार ने रविवार को हर्रैया पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी रिंकी को दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। शनिवार को शाम सात बजे पति उमेश विश्वकर्मा, ससुर शिवपूजन और सास सूर्यकला पत्नी शिवपूजन निवासी रमया ने हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर नामजद पति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को दोपहर थानाक्षेत्र के संसारीपुर चौराहे पास से तीनों आरोपियों को ...