बांका, जनवरी 14 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत खमरुआडीह गांव में बीती रात हुई महिला रिंकू देवी 28 वर्ष की संदिग्ध मौत का मामला अब नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। मृतका के पिता, सुईया थाना क्षेत्र के आका गांव निवासी अर्जुन यादव के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि मामूली घरेलू विवाद के दौरान उनके दामाद ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आसपास के गांवों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई है। इधर, पुलिस प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रहा है। मंगलवार को आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम खमरुआडीह गा...