गुमला, जनवरी 20 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे सिसई रोड करमडीपा स्थित महिला महाविद्यालय में मंगलवार को अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप को लेकर जानकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं को स्कॉलरशिप के उद्देश्य,पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया गया।इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य झारखंड सहित देश के 18 अन्य राज्यों के सभी जिलों की जरूरतमंद छात्राओं को कॉलेज स्तर की शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। योजना के तहत चयनित छात्राओं को प्रति वर्ष 30 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिससे वे ट्यूशन फीस और अन्य शैक्षणिक खर्च वहन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...