हापुड़, सितम्बर 5 -- महिला मरीज के पेट पर टांके लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उक्त वीडियो एक निजी अस्पताल से जुड़ी बताई जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि सीएमओ ने वीडियो की सच्चाई का पता करने के बाद कार्रवाई के दावे किए हैं। शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें महिला की डिलीवरी के बाद पेट में टांके लगाये जा रहे हैं। इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। यह वायरल वीडियो धौलाना के एक निजी अस्पताल से जुड़ी हुई बताई जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद तय होगा कि वायरल वीडियो जिले के निजी अस्पताल से जुड़ी हुई है या नहीं। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सच्चाई का पता किया ज...