उन्नाव, जनवरी 22 -- उन्नाव। पन्नालाल सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 के दृष्टिगत विशेष रोल प्रेक्षक आईएएस संजय अग्रवाल द्वारा पन्नालाल सभागार में समीक्षा की गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वैठक कर संवाद कर सुझाव लिया। डीएम गौरांग राठी जी ने रोल प्रेक्षक को एसआईआर के संबंध में की गई अभी तक कार्यवाही को स्लाइड के माध्यम से दिखाया। रोल प्रेक्षक ने कहा कि मतदाता सूची त्रुटि रहित पारदर्शी निष्पक्ष हो। इसके लिए कार्य सही ढंग से किया जाए। सभी पात्र मतदाता, मतदाता सूची का हिस्सा बने। कोई भी पात्र मतदाता, मतदाता बनने से वंचित न रहे। साथ में यह भी देखा जाए कि कोई भी गलत नाम मतदाता सूची में न जुड़े यह ध्यान दिया जाए। एक परिवार के सभी मतदाओं का नाम एक जगह हो जाए। इसके लिए कार्य किया जाए महिला मतदाओं का नाम ...