कन्नौज, जनवरी 21 -- कन्नौज। जिले में महिला मतदाताओं की सहभागिता में एक महीने के भीतर गिरावट देखी गई है, जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में नाराजगी जताई। उन्होंने मतदाता सूची अपडेट अभियान की समीक्षा बैठक में फॉर्म-6 और फील्ड वेरिफिकेशन की प्रगति की जांच की और विशेष रूप से जेंडर अनुपात में आई कमी पर चिंता जताई।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में जिले में जेंडर रेशियों वाले बूथों की संख्या 873 थी, जो अब घटकर केवल 805 रह गई है। यह गिरावट महिला मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी में कमी का संकेत देती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आशुतोष मोहन अग्निहोत्री अधिकारियों और बीएलओ को निर्देश दिए कि सभी बूथों पर फॉर्म-6 के माध्यम से अधिक से अधिक नए मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी क...