हरदोई, दिसम्बर 22 -- टड़ियावां। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रेया गुप्ता ने 18 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल किट वितरित की। जिसमें फुटबॉल, वॉलीबाल, नेट, रस्सी कूद, पंप शामिल है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रेया ने बताया प्रोत्साहन स्वरूप यह खेल सामग्री ग्राम पंचायत स्तर पर युवक व महिला मंगल दलों को प्रदान की जाती है। जिससे ग्रामीण अंचलों से खेल को प्रोत्साहित किया जा सके और खिलाड़ियों प्रतिभा को निखारा जा सके। खेलकूद गतिविधियों से जुड़े रहने से शरीर स्वस्थ रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...