बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बखरी,निज संवाददाता। पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारी कर रही एक महिला को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी गोपाल रविदास की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त महिला के पास से पांच कीमती सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिनमें जितिया, ढोलना और मंगलसूत्र आदि शामिल है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित महिला ने मंदिर परिसर में भीड़ का फायदा उठाकर आभूषण चुराने की बात स्वीकार की है। उसके पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है जिसके जरिए वह वारदात को अंजाम देती रही है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिं...