महोबा, जनवरी 29 -- बेलाताल, संवाददाता। दो दिवसीय दंगल के समापन पर पहलवानों ने शानदार दाव पेंच दिखाकर दर्शकों का जमकर मनोरंजन कराया। दूर दराज से आए पहलवान आपस में भिड़े। महिला पहलवानों के बीच हुई कुश्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित खेल मैदान में दो दिवसीय विराट दंगल के दूसरे दिन बुधवार को 11 कुश्तियों में पहलवान भिड़े। बाबा गौरी शंकर दास अयोध्या ने शेर सिंह को शिकस्त दी। बाबी मिश्रा लखनऊ ने गजोधर राजस्थान का हरा दिया। महिला पहलवान आकांक्षा ने पुरुष पहलवान मुकेश ग्वालियर को हरा दिया। ग्राम प्रधान छोटेलाल ने पहलवानों को सम्मानित किया। दूर दराज से आए पहलवानों के साथ क्षेत्रीय पहलवानों ने भी दंगल में दमखम दिखाया। कुश्ती देखने के लिए आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ जुटी रही। मेला समिति के अध्यक्ष कामता कुश...