पीलीभीत, जुलाई 20 -- न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाघिन को ढूंढ़ने में जुटे वनाधिकारी तब हैरान रहे गए कि जब अचानक तेंदुए का हमला होने से महिला के घायल होने की बात सामने आई। इस दौरान हालांकि बाघिन या तेंदुए के पगचिन्ह नहीं मिले हैं। वनाधिकारियों के मुताबिक यह वन्यजीव का हमला तो हो सकता है पर बाघिन या तेंदुए का हमला है। इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं है। महिला का उपचार दिलाया जा रहा है। ग्रामीणों को लगातार कहा जा रहा है कि खेतों की तरफ न जाए। तेंदुए के हमले के शोर के बीच बाघिन के सर्च आपरेशन पर असर पड़ा और आपरेशन को रोकना पड़ा। डीएफओ ने बताया कि किसी वन्यजीव के हमले के निशान नहीं मिले हैं। पर टीमें सर्च में लगी है। अभी हमें कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...