गोरखपुर, मई 27 -- पादरी बाजार। शाहपुर थाना क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन के घर इलाज के लिए आई बबीता पत्नी प्रमोद पासवान पर बहन के देवर सुनील पासवान उर्फ नत्थू ने रॉड से हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज की रहने वाली बबीता सोमवार शाम शाहपुर क्षेत्र के बशारतपुर अंतर्गत एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर इलाज के लिए आई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बहन का देवर घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा था और भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था। पीड़िता ने जब मना किया तो आरोपी ने रॉड से सिर पर वार कर दिया जिससे उनके सिर में काफी चोटें आईं। आरोपी की शिकायत करने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की...