बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- महिला पर किशोरी को ले जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की। खुर्जा जंक्शन निवासी कंछी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि दो वर्ष से उसके पास एक महिला पत्नी के रूप में रह रही है। जिसके पास तीन बच्चे पूर्व के पति से हैं। उन्होंने बताया कि महिला का 13 वर्षीय बेटा भी है। आरोप है कि गुरुवार को महिला एक किशोरी को बहला-फुसलाकर नोएडा बेचने के लिए ले जा रही थी। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस और अन्य लोगों को दी। साथ ही नोएडा निवासी एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और महिला व किशोरी से भी पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि जांच की जा रही है। महिला और किशोरी ने इस तरह की घटना से मना किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...