अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़। महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक पद पर अनुबंध पत्र के आधार पर भर्ती किए जाने के लिए 18 जुलाई को मसूदाबाद बस स्टैंड पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि आयोजन सुबह 10 बजे से 5 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक पद पर अनुबंध पत्र के आधार पर उप्र. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उप्र. कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउड गाइड के तहत भर्ती किया जाएगा। इस क्रम में 4 अगस्त को चालकों की भर्ती के लिए डिपो बुद्धविहार में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...