बरेली, जनवरी 20 -- फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर चार दिन पहले हुए महिला परिचालक और एटीआई के बीच विवाद की जांच 19 जनवरी को पूरी नहीं हो सकी। इस मामले में कुछ लोगों के बयान नहीं हो पाये, इसलिए अब 21 जनवरी की तारीख बढ़ाई गई। चार दिन पहले रुहेलखंड डिपो की सेटेलाइट से दिल्ली जानी बस में चेकिंग के दौरान एटीआई अरुण कुमार का महिला परिचालक से विवाद हुआ था। 100 केजी बिना बुकिंग लगेज लाने की रिपोर्ट लिखने पर महिला परिचालक ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया था। इतना ही नहीं पुलिस बुला ली। जब पता चला महिला परिचालक की गलती है। डेढ़ घंटा से बस नहीं चलने दे रही तो पुलिस ने फटकार लगाई। इस मामले में आरएम ने एआरएम रुहेलखंड डिपो से 19 जनवरी तक जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। सोमवार को कुछ लोग ही पहुंचे। जिससे बयान नहीं हो सके। इसलिए एआरएम अरुण कुमार वाजपेई न...