मुरादाबाद, जनवरी 14 -- श्रेष्ठ प्रतिफल हासिल करने वाली महिला परिचालकों और सर्वश्रेष्ठ प्रतिफल प्राप्त करने वाले परिचालकों को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में बुधवार को सम्मानित किया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त बीएल मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) महेंद्र सिंह ने मुरादाबाद डिपो से भावना, पीतलनगरी डिपो से रेनू, रामपुर डिपो से शीतल, बिजनौर डिपो से कुसुम, नजीबाबाद डिपो से सोनम, चांदपुर डिपो से मीनू, अमरोहा डिपो से मीनू एवं धामपुर डिपो से मानतेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा समस्त परिचालकों का उत्साह एवं निगम को अच्छी आए के लिए सभी को जागरूक किया गया। यात्रियों से मृदुल व्यवहार करने, मार्ग के समस्त यात्रियों को निगम बस में यात्रा करने, निगम आय बढ़ाने के सुझाव दिए गए। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक सुनील कुमार, राज...