इटावा औरैया, जनवरी 21 -- इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी कालोनी थाना में एक महिला ने सिपाही पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 14 फरवरी 2024 को लखनऊ के एक थाने में तैनात सिपाही के साथ हुई थी। पति बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। आरोप है कि शादी के बाद ही पति, सास, ससुर और जेठ-जेठानी ने कार और अतिरिक्त नकदी की मांग शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे प्रताड़ित कर मारपीट के घर से निकाल दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...