कौशाम्बी, जून 15 -- संदीपनघाट थाने के कयामुद्दीनपुर निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसने अपनी बेटी कल्याणी देवी की शादी लोकीपुर के मजरा शक्ति का पूरा निवासी ज्ञानचंद्र के साथ किया है। शनिवार को कल्याणी का किसी बात को लेकर उसकी सास से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर सास ने पहाड़पुर गांव से अपने रिश्तेदार को बुला लिया। आरोप है कि रिश्तेदार ने कल्याणी को गाली गलौज कर डंडे से पीट दिया। इससे उसे काफी चोटें आई है। पीड़िता ने पिता संग थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...