काशीपुर, जून 6 -- बाजपुर। नंदपुर नरका टोपा निवासी एक महिला ने अपने पति समेत तीन ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुआ था। इसके बाद पति और जेठानी आए दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। आरोप लगाया कि 10 अप्रैल को पति, जेठ और जेठानी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और दहेज में बाइक न लाने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जोच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...