हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी। रामपुर की रहने वाली एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर रामपुर से महिला को इलाज के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी लाए। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक थाना खजूरिया, रामपुर निवासी 58 वर्षीय दिलबरी ने शनिवार रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसकी तबीयत बिगड़ गई। रामपुर के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दिलबरी को परिजन एसटीएच लेकर आए। यहां देर रात महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...