धनबाद, सितम्बर 11 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के कपूरगढ़ा की रहने वाली कमला देवी ने धनबाद एसएसपी और क्षेत्र के महाप्रबंधक से लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि हमारे रैयती जमीन पर कुछ लोग जबरन अवैध तरीके से ब्लास्टिंग कर अवैध उत्खनन कर कोयला निकालने का काम कर मेरी जमीन बर्बाद कर रहे है। जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी। परंतु पुलिस ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की। तब इसकी जानकारी झामुमो नेता आशेस सिन्हा को दी। श्री सिन्हा ने बताया कि जमीन के संबंध में शिकायत मिली है। पुलिस प्रशासन को को दूरभाष पर बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...