मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरनगर में रहने वाली एक विधवा महिला के साथ खतौली के रहने वाले दूसरे वर्ग के एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर पहले दोस्ती की, उसके बाद उसको धमकी दे डाली। जब महिला को पता लगा कि यह तो दूसर वर्ग का है तो उसने बातचीत बंद की। आरोप है की युवक ने महिला का जबरन धर्मांतरण कराने का प्रयास भी किया, न करने पर उसकी जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस में सुनवाई न होने पर महिला ने सोशल मीडिया पर प्रकरण को वीडियो वायरल किया तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में खतौली निवासी आरोपी समीर उर्फ नौसाद को हिरासत में लिया। मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की, जिसमें उसने बताया कि खतौली निवासी दूसरे वर्ग के युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई, कुछ दिनों में दोस्ती के चलते मुला...