लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- पलियाकलां। पलिया कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर निवासी महिला एक महिला ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार वह सुबह अपने घर से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रही थी। महिला का आरोप है कि जैसे ही वह गन्ने के खेत के पास पहुंची ही कि सामने से आ रहे मकनपुर निवासी युवक ने महिला से छेड़छाड़ करते हुए उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया। महिला का आरोप है कि सुबह वह अपने घर से पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी। इसी बीच गन्ने के खेत के पास सामने से आ रहे युवक ने छेड़छाड़ करते हुए उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि वह जोर जोर से चीखते चिल्लाती लगी तब आरोपी उसे धमकी देते हुए छोड़कर फरार हो गया। महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी...