संभल, जुलाई 11 -- थाना महिला क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर काशी महिला ने गांव के कुछ युवकों पर उसके साथ अभद्रता किए जाने तथा भाई को घर से खींचकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव निवासी आजमाइन पुत्री मोहम्मद शफीक की शादी चंदौसी कोतवाली के मई गांव में हुई है। आजमाईन मोहर्रम देखने के लिए अपने गांव मोहम्मदपुर काशी आई हुई थी। उसने बताया कि 9 जुलाई की रात 8.30 बजे गांव के ही कुछ युवक उसके भाई अरबाज को दरवाजे पर आवाज देकर गाली गलौज कर रहे थे। आजमाइन ने गेट खोला तो युवकों ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान महिला का भाई वहां आ पहुंचा। तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के बचाने पर उसे भी किसी धारदार का प्रहार कर घायल कर दियां। शोर होने पर ग्रामीण आ गए तो तीन आरोपी युवक वहां से भ...