मेरठ, नवम्बर 4 -- मेरठ एसएसपी कार्यालय पर सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ सड़क पर बैठ गई। कुछ देर बाद उन्होंने पेट्रोल से भरी बोतल निकालकर खुद पर पेट्रोल उड़ेलना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल महिला को पकड़ लिया और पेट्रोल की बोतल छीन ली, जिससे बड़ी घटना टल गई। लोहियानगर थाना क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी निवासी महिला ने काजीपुर निवासी अमित भड़ाना पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का कहना है कि आरोपी लंबे समय से उसका मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न कर रहा है। पीड़िता के अनुसार 13 अक्तूबर की सुबह आरोपी दो साथियों के साथ उसके घर में जबरन घुस आया, गाली-गलौज की, हाथापाई की और उसकी स्कूटी उठाकर ले गया। महिला ने आरोप लगाया आरोपी एक सप्ताह से उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला का कहना था...