फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- खखरेरु। थाना क्षेत्र के कस्बे में सलवन मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने शादी के आठ माह बाद ही सोमवार दोपहर फांसी लगा जान दे दी। सूचना पर मायके वाले घर पहुंचे और अतिरिक्त दहेज के लिये प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और जांच कर कार्रवाई की बात कही। सलवन मोहल्ला निवासी मनीष की शादी अप्रैल 2025 में थाना क्षेत्र के किशनपुर चिरई निवासी लक्ष्मी देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा लेकिन फिर परिवार में कलह शुरु हो गई। मायके वालों ने आरोप लगाया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति मनीष कुमार, ससुर कैलाश, सास तथा देवर द्वारा लक्ष्मी देवी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना की जानकारी लक्ष्मी ने पिता को फोन से दी थी। इसके बाद सोमवार को लक...