बरेली, दिसम्बर 22 -- बरेली। बारादरी क्षेत्र के गांव डोहरा में सोमवार को एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 27 वर्षीय शिवानी शर्मा पत्नी सोनू उर्फ बृज किशोर शर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव कमरे में पंखे से चादर के सहारे लटका मिला। परिजनों द्वारा शव को नीचे उतारा जा चुका था। पुलिस के अनुसार घटना के समय मृतका के ससुराल पक्ष के लोग घर पर मौजूद नहीं मिले। सूचना मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि शिवानी शर्मा की शादी करीब चार वर्ष पूर्व सोनू उर्फ बृज किशोर से हुई थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था, जिसके कारण खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। ...