उन्नाव, जून 6 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी की रहने वाली महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि चार जून शाम वह परिवार के साथ घर में मौजूद थी। इसी दरम्यान पुलिस आई और घर खाली करने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता के मुताबिक जब उसने पट्टे के कागज दिखाए तो कर्मियों से रुपये की मांग की गई। रुपये न देने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि मामले संज्ञान में नहीं आया है। न ही कोई तहरीर मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...