रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- सितारगंज। ग्राम साधुनगर निवासी निर्मला देवी पत्नी आजाद कुमार ने गांव के ही तीन लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि सात सितंबर को सरिता देवी पत्नी अनिल साहनी, सुदामी देवी पत्नी रामआसरे और अनिल कुमार ने उनसे मारपीट की। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर वहां से चले गए। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...