गढ़वा, जुलाई 7 -- गढ़वा। विशुनपुरा थाना अंतर्गत अमहर खास गांव निवासी इश्तेहार सिद्दीकी की पत्नी सिमरन खातून ने सोमवार को डिटॉल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि घरेलू मामले को लेकर पति-पत्नी में नोकझोंक हुई थी। उससे गुस्से में आकर उसने घर में रखे डिटॉल पी ली। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तब परिजनों को जानकारी मिली। उसके बाद उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में इलाजरत सिमरन की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...