गोरखपुर, जनवरी 22 -- चौरीचौरा। क्षेत्र के सरैया मरचहवा निवासी सरिता देवी पत्नी अमरनाथ ने जमीनी विवाद को लेकर अपने जेठ पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता सरिता देवी का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर उनके जेठ अनिरुद्ध ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोप है कि घटना के दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया और मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हि...