मिर्जापुर, अगस्त 14 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के नदिनी चौकी अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 40 वर्षीया सीमा देवी पत्नी लाल बहादुर की बड़ी बेटी संगीता ने बताया कि भोर में जब उसने माँ के कमरे का दरवाजा खोला तो साड़ी के फंदे से पंखे के हुक से लटकता शव देखा तो उसकी घिग्घी बंध गई। विवाहिता का पति तीन माह पहले गांव आया था। गुजरात के सूरत में रहकर नौकरी करता था। वह दो बेटों और दो बेटियों की माँ थी। तीन किलोमीटर दूर दुगरहां गांव में उसका मायका है। मौके पर पहुंचे पिता रामकरन ने बताया कि बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। चौकी प्रभारी गणेश पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का ...