बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार गांव के वार्ड छह में रविवार की देर शाम अरुण तांती की 34 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। उसके बाद थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन व स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शव को कब्जे में लिया। उसके बाद सोमवार की सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...