बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- बलरामपुर। रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम कालूबनकट के मजरे अलीनगर निवासी गीता देवी (49) ने मंगलवार रात करीब आठ बजे खेत में कीड़े मारने वाली दवा खा ली। पति रामबरन यादव ने बताया कि हालत बिगड़ने पर गीता को तुरंत एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने गोंडा ले जाने की सलाह दी। गोंडा ले गए, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...