पलामू, दिसम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटीकर बंधन मैरेज हॉल के समीप शनिवार की शाम में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि मृतक के पिता सह पांकी थाना क्षेत्र के करार गांव निवासी कृष्णा राम के आवेदन के आलोक में पति चंदन कुमार, ससुर बबलू चंद्रवंशी और सास के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है जिसके आलोक में जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के अनुसार शादी के बाद से दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग पुत्री रिचा को प्रताड़ित किया करते थे। इस संबंध में कई बार पंचायती भी हुई थी। आशंका है कि तीनों लोगों ने मिलकर उनकी पुत्री की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया होगा। शनिवार की शाम में रिचा देवी के शव को फंदे से उतार...