लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज में महिला ने उधारी दी गई रकम वापस मांगी तो आरोपी ने अपने घर बुलाकर भाई व पत्नी के साथ मिलकर लाठियों व लात-घूसों से पिटाई कर दी। हमलावरों ने महिला को जाने मारने की धमकी भी दी। बालागंज कैम्पवेल रोड समनान गार्डेन निवासी तन्ना के मुताबिक वह सोमवार को बाहर से कुछ काम निपटा कर घर जा रही थी। तभी रास्ते में उसे बालागंज के सोना भटठा हुसैन बाड़ी बरौरा निवासी आफताब मिल गया। उसने आफताब से अपने उधर दिए गए 25 हजार रुपये वापस मांगे। इसपर आफताब ने उसे अपने घर बुलाया। महिला का आरोप है कि घर बुलाकर उसने अपने भाई दिलशाद व पत्नी के साथ मिलकर गालियां देते हुए पहले लात-घूसों से मारा, फिर लाठियों से कई वार किए। बुरी तरह घायल करने के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरो...