लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महिला कल्याण एवम बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग की अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने कहा है कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी किशोरियों को आत्मनिर्भर आत्मविश्वासी और नेतृत्व क्षमता से संपन्न बनाना होगा। उन्होंने कहा है कि लंच विद लाडली एक ऐसा प्रयास है जो किशोरियों को प्रेरित करने, उनकी समस्याओं को सुनने तथा उन्हें समाधान की दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए आयोजित किया गया है। मिशन शक्ति के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में लंच विद लाडली का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों को सशक्त बना कर उनमें आत्मविश्वास विकसित करने से लेकर, उनमें नेतृत्व क्षमता और कौशल विकसित करना है। साथ ही जीवन कौशल, शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी जानका...