बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता दहेज में पांच लाख और बाइक न देने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को जमकर पीटा और पति ने गला कसकर मारने का प्रयास किया। जानकर बचाकर वह मायके आई तो वहां भी उसकी हत्या की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति व ससुर सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नगर कोतवाली के धीरज नगर साईंनाथ कालोनी निवासी शिव कुमार सिंह की बेटी शिवकुमार सिंह ने महिला थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह पैलानी के गौरी खुर्द गांव निवासी अंकित के साथ आठ मई 2021 को हुई थी। सास-ससुर शादी में दिए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद उसे ससुराल में मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़िता किया गया। इससे वह बीमार हो गई। 17 मई 2022 को महिला थाने में दहेज व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। बाद में पति के मामा व ससुर ने समझौता करा दिया। दोबारा...