किशनगंज, नवम्बर 2 -- किशनगंज। संवाददाता ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर देने के मामले में शुक्रवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। नाबालिग लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग लड़की आरोपी युवक के घर में घरेलू काम करती थी। इसके ऐवज में आरोपी युवक उसे आठ हजार रुपये प्रति माह देता था। लेकिन अप्रैल माह में आरोपी युवक ने उसे धोखे में रखकर नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे कुछ देर बाद ही नाबालिग लड़की बेहोश हो गई। बेहोश होते ही आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद नाबालिग लड़की को यह आ...