बुलंदशहर, जुलाई 7 -- नगर क्षेत्र में महिला थाना प्रभारी के साथ कोतवाली देहात में तैनात दो पुलिसकर्मियों द्वारा बदसलूकी की गई। बताया जाता है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला थाना प्रभारी रोकने के बावजूद कार को जबरन आगे ले जाने का प्रयास किया। मामले की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एएसपी का कहना कि जांच के बाद सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है, जिसे आपका अपना हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। घटना शनिवार देर शाम आवास-विकास पुलिस चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा सादे कपड़े में कार से थाने जा रही थी। रास्ते में कार सवार दो पुलिसकर्मी से गाड़ी ह...