बिजनौर, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति फेज -5 के तहत महिला थाना बिजनौर की टीम ने काजीवाला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। इस दौरान उन्हें आत्मनिर्भरता, सुरक्षा उपायों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शनिवार को काजीवाला के विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपनिरीक्षक रमाकांत मिश्र, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल अमरीश कुमार, महिला कांस्टेबल डिंपल खन्ना और पूजा ने बताया कि किसी भी संकट की घड़ी में महिलाएं और बच्चियां तुरंत हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर सकती हैं। महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी। टीम ने महिलाओं से घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने और अपन...