बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- भिड़ गये वर-वधू के परिवार के लोग फोटो : महिला थाना-महिला थाना के सामने शुक्रवार को हंगामा करते लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला थाना के सामने शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। घरेलू विवाद को लेकर वर-वधू के परिवार के लोग आपस में भिड़ गये। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर शांत करवाया और उन्हें घर भेज दिया। देकपुरा गांव सुग्रीव पासवान ने आरोप लगाया कि छह महीने पहले मसिया गांव की लड़की से शादी हुई है। वह रात के अंधेरे में अचानक घर से निकल जाती है। इस समस्या को लेकर गांव में भी भगत से झाड़-फूंक करवायी गयी। ग्रामीणों ने बताया कि उसपर भूत-प्रेत का साया है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा और महिला थाना पहुंच गये। यहां दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। काफी देर तक ड्रामा चलता...