सिमडेगा, जुलाई 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी ने मंगलवार को पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार प्रदान किया। महिला थाना में पदस्थापित आरक्षी रासोलिया तोपनो को वर्तमान सप्ताह के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक के पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर एसपी एम अर्शी ने आरक्षी रासोलिया तोपनो को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। विदित है कि एसपी एम अर्शी ने जिले में उत्कृष्ट टर्न आउट, कतर्व्य परायण्ता एवं अच्छे सोच वाले कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार देने की योजना शुरु की है। इसी के तहत वर्तमान सप्ताह में रासोलिया तोपनो का चयन किया गया है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले आरक्षी की तस्वीर पूरे सप्ताह पर जिले के सभी थाना एंव ओपी के सूचना पट पर भी लगाया जाता है ताकि अन्य कर्मी भी प्रोत्साहित हो सके। मौके पर डीएसपी ...