काशीपुर, जनवरी 10 -- काशीपुर, संवाददाता। एक व्यक्ति ने महिला डॉक्टर पर पत्नी के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस अब तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला श्यामनगर निवासी मोहम्मद जरीफ पुत्र मोहम्मद शरीफ ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी। बताया कि उसकी पत्नी गुलफशा की तबीयत बिगड़ने पर उसने दिसंबर में मुरादाबाद रोड जसपुर बस स्टैंड के पास महिला चिकित्सक को दिखाया था। महिला डॉक्टर ने जांच के बाद ओवरी में गांठ बताते हुए ऑपरेशन करने को कहा था। 50 हजार रुपये खर्च बताया। पीड़ित ने बताया कि उसने 50 हजार रुपये की व्यवस्था करके महिला डॉक्टर को दे दिए। जिस पर महिला डॉक्टर ने 24 दिसंबर को भर्ती करके ऑपरेशन कर दिया। 26 दिसंबर को उसकी पत्नी को घर भेज दिया। आरोप लगाया कि घर जाने के बाद उसकी पत्नी ने दोबारा स...