नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- महाराष्ट्र के सातारा जिले में सरकारी महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। आरोपी सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडने को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बडने और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद से बडने फरार था। अधिकारी के मुताबिक, बडने ने फलटण ग्रामीण पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। यह भी पढ़ें- पुलिस और बलों में कैसा काम कर रहे देसी कुत्ते, खुद देखेंगे PM; विदेशी की छुट्टी इससे पहले दिन में पुलिस ने 28 वर्षीय महिला डॉक्टर की आत्महत्या के सिलसिले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर को गिरफ्तार किया था। मृतका महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले की रहने व...