बागपत, जनवरी 19 -- खेकड़ा। महिला जैन मिलन के तत्वावधान में सोमवार को नववर्ष के स्वागत में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। वीरांगना दीपा जैन के निवास पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र और भगवान महावीर की प्रार्थना के साथ हुआ। इसके उपरांत लगभग एक घंटे तक धार्मिक भजनों, भक्ति गीतों एवं नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक प्रश्न मंच का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभाग करने वाली सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। बैठक में मुकेश जैन और जैन मिलन के संरक्षक जनेश्वर दयाल जैन ने महिला जैन मिलन द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। मेरठ में आयोजित महिला अधिवेशन में सहभागिता करने पर अध्यक्ष वीरांगना रेखा जैन और मं...