फरीदाबाद, जनवरी 14 -- फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-85 ने ग्रेटर फरीदाबाद की टीडीआई सोसाइटी निवासी व्यक्ति के फ्लैट में हुई चोरी के सिलसिले में महिला चौकीदार से पूछताछ की थी। पूछताछ में चोरी करना न पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया। महिला का आरोप है कि उसे थर्ड डिग्री दी गई थी। महिला ने इस मामले की शिकायत बीपीटीपी थाना पुलिस को दी है। इस बारे में महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला दावा कर रही कि पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे प्रताड़ित किया था। सरोज नामक महिला ने बताया कि वह सेक्टर-85 स्थित निर्माणाधीन इमारत में चौकीदारी करती है। घरों में साफ-सफाई का भी काम करती है। टीडीआई सोसाइटी में सोमवार को एक व्यक्ति के यहां चोरी हो गई थी। इस मामले में मंगलवार शाम को अपराध शाखा ने पूछताछ की थी। महिला ने अपराध शाखा पर बुरी...